Aug 19, 2023 Vivek Yadav

Source: Freepik

ये लक्षण दिखे तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है Dengue

Source: Pexels

इन दिनों डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आगे बताए गये ये कुछ लक्षण नजर आए तो फिर सतर्क होने की जरूरत है। ये लक्षण डेंगू के हो सकते हैं।

Source: Pexels

बुखार: डेंगू का मुख्य लक्षण बुखार होता है। अगर अचानक तेज बुखार आए तो फिर अलर्ट होने की जरूरत है।

Source: Freepik

पसीना: डेंगू होने पर अचानक ठंडा पसीना आता है। यानी गर्मी न होने पर भी पसीना आता है ऐसे में डॉक्टर को दिखा लेना ही बेहतर है।

Source: Freepik

सिरदर्द: डेंगू का एक लक्षण सिरदर्द भी है। अगर लगातार तेज सिरदर्द हो रहा है तो फिर टेस्ट करवा लेना ही बेहतर है।

Source: Freepik

आंखों के पीछे दर्द: ये भी डेंग्यू का लक्षण है।

Source: Freepik

जोड़ो में दर्द: अगर लगातार जोड़ों में दर्द बना रहता है तो फिर डेंगू के होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

Source: Freepik

थकान: बिना काम किए अगर थकान आए तो सतर्क हो जाना चाहिए। दरअसल, डेंगू में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिससे ज्यादा थकान रहती है।

Source: Freepik

खांसी, सर्दी और दस्त: डेंगू में खूनी दस्त की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही खंसी और सर्दी भी इसके लक्षण हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें