Jun 03, 2024

रोज खाते हैं ये चीजें तो हो जाएं अलर्ट, ICMR ने बताया खतरनाक

Vivek Yadav

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रोज इस्तेमाल होने वाले कई खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन खतरनाक बताया है। इसमें कुकिंग ऑयल से लेकर ब्रेड तक शामिल है। ऐसे फूड्स को ICMR ने अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड की कैटेगरी में शामिल किया है।

Source: freepik

ICMR के मुताबिक फैक्ट्रियों में बनने वाले जैम, सॉस, मेयोनीज, आइसक्रीम, प्रोटीन पैक पाउडर, पीनट बटर, सोया चंक्स, टोफू, ब्रेड, सीरियल्स, केक, चिप्स, बिस्कुट और फ्राइज जैसे खाद्य पदार्थ ग्रुप सी में आते हैं।

Source: freepik

इसी तरह एडिटिव्स से बनने वाले पनीर,बाजरा और फलियों का प्रोसेस्ड आटा, एनर्जी ड्रिंक्स, दूध, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, पनीर, मक्खन, मांस और अनाज जैसे फूड्स भी ग्रीप सी कैटेगरी में आते हैं।

Source: pexels

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का लंबे समय तक सेवन करने से दिल का दौरा, मोटापा, डायबिटीज, और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन फूड्स में फाइबर के साथ ही अन्य जरूरी पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होता है।

Source: pexels

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड विभिन्न अनाजों के आटे को फैक्ट्री में हाई फ्लेम पर पीसकर बनाया जाता है ताकि कई दिनों तक खराब न हो। इसके लिए इनमें आर्टिफिशियल इनग्रेडिएंट और एडिटिव्स मिलाए जाते हैं।

Source: freepik

इसी तरह ताजे फलों को कई दिनों तक फ्रिज करके रखा जाता है जिससे वो खराब नहीं होते हैं। वहीं, दूध को भी पाश्चुराइज किया जाता है।

Source: pexels

सभी प्रकार की प्रोसेसिंग जो इन खाद्य पदार्थों को खाने के लिए तैयार करते हैं वो खाद्य पदार्थों से पोषक तत्व छीन लेती हैं।

Source: freepik

वहीं, स्वाद के लिए रंग और ज्यादा समय तक प्रोडक्ट को सही रखने के लिए फैक्ट्रियां आर्टिफिशिल स्वीटनर, कलर, एडिटिव्स जैसी चीजें मिलाती हैं जो सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होती हैं। यही वजह है कि, ICMR ने इन खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से बचने के लिए कहा है।

Source: freepik

Migraine के दर्द से तुरंत राहत दिला सकते हैं ये फूड!