Jun 11, 2023shreya-tyagi

Source:@Avika Gor/Insta

Avika Gor ने खोला अपनी खूबसूरती का राज़, जानें क्या है 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस का स्किन केयर रूटीन

टीवी शो बालिका वधू से घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अविका गौर इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं।

अविका साउथ के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

एक्ट्रेस कृष्णा भट्ट की हॉरर फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' में नजर आने वाली हैं।

फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, ये 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जनसत्ता.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अविका ने फिल्म से अलग अपने दमकते चेहरे का राज भी खोला है।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम स्टेप सनस्क्रीन लगाना होता है।

इसके अलावा ग्लोइंग त्वचा के लिए अविका समय-समय पर पानी पीना बिल्कुल नहीं भूलती हैं।

अविका अपनी मेकअप किट में हाइड्रो मोइज क्रीम भी हमेशा रखती हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि इस क्रीम को वे मेकअप करने से पहले और मेकअप रिमूव करने के बाद यूज करती हैं।

हाइड्रो मोइज क्रीम अविका की स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है।

इन सब के अलावा एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी दमकती स्किन के पीछे उनकी हेल्दी डाइट का भी हाथ है।