जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह अक्सर पूरे देश में घूम-घूमकर कई जगहों पर कथा का आयोजन करते हैं।

उनके दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्याएं और प्रश्न लेकर भी पहुंचते हैं, जिसका हल धीरेंद्र शास्त्री पर्चा निकालकर करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी कथा करवाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री कितनी फीस लेते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री 19.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री एक जगह कथा करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये लेते हैं।

वह जहां कथा करने जाते हैं वहां वो लगभग 15 दिन तक कथा करते हैं। कथा की फीस के साथ-साथ उन्हें चढ़ावे और दान के रूप में भी पैसे मिलते हैं।

बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री चढ़ावे के रूप में मिले पैसों को अस्पताल और लंगर पर खर्च करते हैं।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कैंसर का एक अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।