Jan 27, 2024

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

Archana Keshri

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह अक्सर पूरे देश में घूम-घूमकर कई जगहों पर कथा का आयोजन करते हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

उनके दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्याएं और प्रश्न लेकर भी पहुंचते हैं, जिसका हल धीरेंद्र शास्त्री पर्चा निकालकर करते हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी कथा करवाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री कितनी फीस लेते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री 19.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री एक जगह कथा करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये लेते हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

वह जहां कथा करने जाते हैं वहां वो लगभग 15 दिन तक कथा करते हैं। कथा की फीस के साथ-साथ उन्हें चढ़ावे और दान के रूप में भी पैसे मिलते हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री चढ़ावे के रूप में मिले पैसों को अस्पताल और लंगर पर खर्च करते हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कैंसर का एक अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

Source: acharyadhirendrakrishnashastri/instagram

बार-बार खट्टी डकार आने पर क्या करें?