May 12, 2025

बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं, बजरंगबली के भक्तों को भेजें ये खास संदेश

SONU GUPTA

पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!

कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान। बड़े मंगल की शुभकामनाएं!

बड़े मंगल की शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासाये रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!

बड़े मंगल की बधाई

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।

बड़े मंगल की बधाई

जात पवनसुत देवन्ह देखा। जानैं कहुँ बल बुद्धि बिसेषा॥ सुरसा नाम अहिन्ह कै माता। पठइन्हि आइ कही तेहिं बाता॥

पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!

जेहिं गिरि चरन देइ हनुमंता, चलेउ सो गा पाताल तुरंता॥ जिमि अमोघ रघुपति कर बाना, एही भाँति चलेउ हनुमाना॥

जामवंत के बचन सुहाए, सुनि हनुमंत हृदय अति भाए॥ तब लगि मोहि परिखेहु तुम्ह भाई, सहि दुख कंद मूल फल खाई ॥ पहले बड़े मंगल की बधाई

क्या बुद्ध पूर्णिमा पर खरीदनी चाहिए महात्मा बुद्ध की प्रतिमा? शुभ या अशुभ