Feb 17, 2024

हर समय आती है मुंह से बदबू? इन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं आप

Shreya Tyagi

सुबह सोकर उठने के बाद मुंह से गंध आना एक आम समस्या है, जो एक बार ब्रश करने पर ठीक भी हो जाती है।

Source: freepik

कई बार कुछ खास फूड्स के सेवन से जैसे प्याज, लहसुन आदि खाने पर भी मुंह से बदबू आने लगती है, जो भी एक आम बात है।

Source: freepik

हालांकि, अगर ब्रश करने के बाद भी दिनभर सांसों में गंद बनी रहे, तो ये कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ओर इशारा हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

लिवर में किसी तरह की परेशानी होने पर खासकर पिलिया और फैटी लिवर की समस्या में सांसों में गंध होने की परेशानी बढ़ जाती है।

Source: freepik

मुंह की बदबू किडनी की बीमारी से जुड़ा एक आम लक्षण हैं। दरअसल, ब्लड स्ट्रीम में यूरिया की मात्रा बढ़ने से कई लोगों को इस तरह की शिकायत हो सकती है।

Source: freepik

फेफड़ों में परेशानी होने पर, साइनस होने पर या वायुमार्ग में संक्रमण होने पर भी सांस में बदबू की परेशानी बढ़ सकती है।

Source: freepik

डायबिटीज के मरीजों को भी अक्सर इस परेशानी का समाना करना पड़ता है, साथ ही प्री डायबिटीज की चपेट में आने पर भी ये परेशानी बढ़ जाती है।

Source: freepik

ऐसे में अगर लंबे समय तक ये परेशानी बनी रहे, तो एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

Source: freepik

एक हाथ से टूट जाएगा अखरोट, बस अपनाएं ये आसान तरीका