Jan 18, 2024
राजा जनक की पुत्री होने के चलते माता सीता को जानकी नाम से भी बुलाया जाता है। ये नाम आपकी बेटी पर खूब जचेगा।
Source: freepik
राजा जनक को विदेह का राज कहा जाता था। इसी के चलते देवी सीता को भी वैदेही कहा जाता है। बेटी को ये नाम दे सकते हैं।
Source: freepik
इस नाम का मतलब होता है देवी सीता। अपनी बेटी को माता का ये नाम दे सकते हैं।
Source: pexels
अपनी बेटी का नाम मृणमई रख सकते हैं। इसका अर्थ है मिट्टी से बनने वाली।
Source: pexels
माता सीता को लक्षाकी नाम से भी बुलाया जाता है। अपनी बेटी को यो यूनिक नाम दे सकते हैं।
Source: freepik
आपकी बेटी पर देवी सीता का ये नाम खूब जचेगा। पार्थवी का अर्थ है भूमि से जन्म लेने वाली और धरती की पुत्री। मां सीता के साथ ही देवी लक्ष्मी को भी इस नाम से जाना जाता है।
Source: freepik
अपनी बेटी का नाम 'व' अक्षर से रखना चाहते हैं तो माता सीता का ये नाम वनिका रख सकते हैं।
Source: freepik
राजा जनक को मिथिला नरेश कहा जाता था और उनकी बेटी होने के चलते माता सीता को भी मैथिली नाम से भी बुलाया जाता है। अपनी नन्ही परी को ये भी नाम दे सकते हैं।
Source: freepik
एक दिन में खुद इतने घंटे पढ़ते हैं विकास दिव्यकीर्ति, नहीं होगा यकीन