Jan 29, 2024
किडनी में पथरी तब बनती है जब मिनरल्स और साल्ट सख्त होकर अंदर जमा हो जाते हैं और पेशाब के रास्ते बाहर नहीं निकल पाते।
Source: freepik
किडनी की पथरी मूत्र पथ के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है। अगर पथरी की साइज छोटी है तो ये दवा से ही ठीक हो सकती है लेकिन कई बार सर्जरी तक की नौबत आ जाती है।
Source: freepik
ऐसे में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कुछ देसी और आसान नुस्खे बताए गए हैं जो पथरी की समस्या को खत्म कर सकते हैं।
Source: @Swami Ramdev/FB
छाछ में कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। इसके साथ ही ये किडनी में पथरी होने से भी रोकते हैं।
Source: freepik
किडनी में पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए कुलथी दाल काफी असरकारी बताई गई है।
Source: freepik
इसमें पॉलेफेनोल्स, फ्लेवोनोइड्स, स्टेरॉयड, प्रोटीन, आयरन के साथ ही कई और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Source: freepik
बाबा रामदेव के मुताबिक, किडनी की पथरी के इलाज में मूली का रस काफी असरकारी है। नियमित आधा गिलास मूली का जूस पीने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
Source: freepik
जौ का पानी किडनी की पथरी से निजात दिला सकता है। जौ का पानी पथरी के साथ ही मूत्र पथ के संक्रमण को भी रोकने में मदद कर सकता है।
Source: freepik
बाथरूम का खुला दरवाजा बन सकता है करियर में बाधा