Feb 12, 2024

पेट की गैस,अपच और कब्ज से परेशान रहते हैं तो इन 8 फूड्स से हमेशा करें परहेज़

Shahina Noor

पेट में गैस क्यों होती है?

हम जो भी खाते हैं उसके साथ बॉडी में गैस चली जाती है जिससे गैस बनती है। खाने में केमिकल प्रोसेसिंग के बाद भी पेट में गैस भर जाती है।

Source: freepik

गैस से परेशान है तो ऐसे खाएं खाना

अगर पेट में गैस,अपच और कब्ज रहता है तो आप खाना धीरे-धीरे चबाकर खाएं। जल्दबाजी में खाने से आप खाने के साथ पेट में ज्यादा गैस को भर लेते हैं।

Source: freepik

फूड्स जो पेट में गैस बनाते हैं

कुछ फूड्स का सेवन करने से वो पचने के बाद पेट में गैस का कारण बनते हैं। इसलिए उनसे परहेज करना जरूरी है।

Source: freepik

सेब से करें परहेज

सेहत के लिए बेहद उपयोगी सेब उन लोगों के लिए ज़हर है जिन्हें गैस,अपच और ब्लोटिंग की परेशानी होती है।

Source: freepik

मटर से करें परहेज

जिन लोगों को गैस,ब्लोटिंग और कब्ज की परेशानी है वो मटर का सेवन करने से परहेज करें।

Source: freepik

गोभी नहीं खाएं वरना बढ़ेगी मुसीबत

जिन लोगों को कब्ज की परेशानी रहती है वो गोभी का सेवन करने से परहेज करें। गोभी का सेवन करने से पेट में गैस तेजी से बनती है।

Source: freepik

पत्ता गोभी नहीं खाएं

अगर पेट में गैस बनती है और पेट फूल जाता है तो पत्ता गोभी से परहेज करें।

Source: freepik

ब्रोकली नहीं खाएं

ब्रोकली का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन जिन लोगों को गैस रहती है वो ब्रोकली का सेवन नहीं करें। हाई फाइबर होने की वजह से ये सब्जी गैस को बढ़ा सकती हैं।

Source: freepik

उड़द की दाल से करें परहेज

उड़द की दाल आसानी से पचती नहीं है। इस दाल का सेवन करने से कब्ज, पेट में गैस, ब्लोटिंग की परेशानी हो सकती है।

Source: freepik

शुगर वाले फूड्स से परहेज करें

चीनी गैस और पेट में सूजन का कारण बन सकती है इसलिए इसका सेवन करने से परहेज करें।

Source: freepik

डायबिटीज का रामबाण इलाज हैं ये लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले 5 सीड्स