Mar 04, 2024
जिंदगी की मसरूफियत, बढ़ती जिम्मेदारी,आर्थिक तंगी, ऑफिस और घर की जिम्मेदारी तनाव का कारण बनती है।
Source: freepik
तनाव आप पर हावी है तो रात को 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
Source: freepik
बॉडी को रिलेक्स रखने के लिए आप योगा,एक्सरसाइज और ध्यान करें। तनाव को दूर करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करें।
Source: freepik
अगर आप हर वक्त तनाव महसूस करते हैं तो गहरी सांस लें आपका तनाव दूर होगा और आप रिलेक्स महसूस करेंगे।
Source: freepik
तनाव को दूर करना चाहते हैं तो हंसी और मज़ेदार गतिविधियों में शामिल हो। उदास नहीं रहें। हंसने से एंडोर्फिन हॉर्मोन रिलीज होता हो जो कोर्टिसोल को दबाता है। तनाव के स्तर को कम करने में हंसना बोलना बेहद मजेदार होता है।
Source: freepik
दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों से जुड़ें। लोगों से नज़दीकियां बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया साइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
खाने-पीने की आदतों में बदलाव करें। जंक फ़ूड और पैकेज्ड फ़ूड से परहेज करें। अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फल शामिल करें।
Source: freepik
तनाव को दूर करना है तो बंद कमरे में नहीं रहें बल्कि आप दोस्तों के साथ घूमने- फिरें
Source: freepik
सेहत के लिए जबरदस्त होती है ये ब्लू टी, जानिए बनाने का तरीका