Jan 27, 2025
पपीता एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है जिसमें कई बीमारियों का इलाज करने के गुण मौजूद हैं।
Source: freepik
पानी से भरपूर पपीता का सेवन पाचन के लिए अमृत है। इसका सेवन करने से कब्ज का इलाज होता है।
Source: freepik
फाइबर से भरपूर पपीता का सेवन अगर रोजाना किया जाए तो भूख कंट्रोल रहती है और वजन घटाना आसान होता है।
Source: freepik
इस फल का सेवन आप अकेले गर्म मसाला डालकर कर सकते हैं।
Source: freepik
कुछ फूड्स के साथ पपीता खाने से ये बॉडी में टॉक्सिन बनाता है। इसे कॉम्बिनेशन करके खाने से गैस, एसिडिटी और अपच होता है।
Source: freepik
दूध के साथ पपीता को कॉम्बिनेशन करके खाएंगे तो ये पेट में गैस का कारण बन सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक यह विषाक्तता पैदा कर सकता है।
Source: freepik
खट्टे फलों जैसे मौसमी और संतरे के साथ मौसमी का सेवन करने से परहेज करें। यह कॉम्बिनेशन पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है।
Source: freepik
पपीते का सेवन मिर्च-मसाले वाले भोजन के तुरंत बाद करने से पेट में जलन और एसिड रिफ्लक्स हो सकता है। इसका सेवन करने से बचें।
Source: freepik
पपीते का सेवन हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ करने से बचें। ये आयरन और कुछ पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डाल सकता है।
Source: freepik
भूलकर भी नहीं फेंके भीगे बादाम के छिलके, छिपा है सेहत का खजाना, जानिए