Jan 27, 2025

इन 5 चीजों के साथ पपीता खाएंगे तो अमृत समान ये फल बन जाएगा ज़हर, देखिए लिस्ट

Shahina Noor

पपीता कैसा फल हैं?

पपीता एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है जिसमें कई बीमारियों का इलाज करने के गुण मौजूद हैं।

Source: freepik

पाचन के लिए माना जाता है अमृत

पानी से भरपूर पपीता का सेवन पाचन के लिए अमृत है। इसका सेवन करने से कब्ज का इलाज होता है।

Source: freepik

वजन करता है कंट्रोल

फाइबर से भरपूर पपीता का सेवन अगर रोजाना किया जाए तो भूख कंट्रोल रहती है और वजन घटाना आसान होता है।

Source: freepik

सेहत के लिए अमृत इस फल को कैसे खाएं

इस फल का सेवन आप अकेले गर्म मसाला डालकर कर सकते हैं।

Source: freepik

किन फूड्स के साथ पपीता का सेवन नहीं करें

कुछ फूड्स के साथ पपीता खाने से ये बॉडी में टॉक्सिन बनाता है। इसे कॉम्बिनेशन करके खाने से गैस, एसिडिटी और अपच होता है।

Source: freepik

दूध के साथ करें परहेज

दूध के साथ पपीता को कॉम्बिनेशन करके खाएंगे तो ये पेट में गैस का कारण बन सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक यह विषाक्तता पैदा कर सकता है।

Source: freepik

संतरा और मौसमी के साथ करें परहेज

खट्टे फलों जैसे मौसमी और संतरे के साथ मौसमी का सेवन करने से परहेज करें। यह कॉम्बिनेशन पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है।

Source: freepik

मिर्च मसालों के साथ खाने से बचें

पपीते का सेवन मिर्च-मसाले वाले भोजन के तुरंत बाद करने से पेट में जलन और एसिड रिफ्लक्स हो सकता है। इसका सेवन करने से बचें।

Source: freepik

हरी सब्जियां खाने से बचें

पपीते का सेवन हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ करने से बचें। ये आयरन और कुछ पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डाल सकता है।

Source: freepik

भूलकर भी नहीं फेंके भीगे बादाम के छिलके, छिपा है सेहत का खजाना, जानिए