Feb 13, 2025
बथुआ सर्दी में पाया जाने वाला साग है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
Source: freepik
बथुआ के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट,ओमेगा-3 फैटी एसिड और पानी भरपूर मौजूद होता है।
Source: freepik
100 ग्राम साग का सेवन करने से कब्ज, गैस और एसिडिटी का इलाज होता है।
Source: freepik
बथुआ में भरपूर फाइबर होता है, जो कब्ज दूर करता है ।
Source: freepik
बथुआ का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Source: freepik
यह शरीर को डिटॉक्स करता है और लिवर व किडनी की हेल्थ में सुधार करता है।
Source: freepik
जिन लोगों का पाचन तंत्र सेंसिटिव है वो इस साग का सेवन करने से परहेज करें।
Source: freepik
किडनी स्टोन है तो बथुआ से परहेज करें। इसमें ऑक्सलेट (Oxalate) अधिक होता है जो किडनी की परेशानी को बढ़ा सकता है।
Source: freepik
महिलाएं क्यों करवाती हैं कान छेद? श्रृंगार नहीं सेहत से भी जुड़ा है