Feb 13, 2025

सुपरफूड है ये हरा साग, लेकिन इन 5 लोगों के लिए होता है ज़हर

Shahina Noor

बथुआ कैसी सब्जी है?

बथुआ सर्दी में पाया जाने वाला साग है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है।

Source: freepik

बथुआ के पोषक तत्व

बथुआ के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट,ओमेगा-3 फैटी एसिड और पानी भरपूर मौजूद होता है।

Source: freepik

100 ग्राम साग सेहत पर कैसा करता है असर

100 ग्राम साग का सेवन करने से कब्ज, गैस और एसिडिटी का इलाज होता है।

Source: freepik

बथुआ के फायदे

बथुआ में भरपूर फाइबर होता है, जो कब्ज दूर करता है ।

Source: freepik

डायबिटीज़ में फायदेमंद  

बथुआ का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Source: freepik

किडनी और लिवर करता है डिटॉक्स 

 यह शरीर को डिटॉक्स करता है और लिवर व किडनी की हेल्थ में सुधार करता है।

Source: freepik

पाचन सेंसिटिव है तो करें परहेज

जिन लोगों का पाचन तंत्र सेंसिटिव है वो इस साग का सेवन करने से परहेज करें।

Source: freepik

किन लोगों को बथुआ से करना चाहिए परहेज

किडनी स्टोन है तो बथुआ से परहेज करें। इसमें ऑक्सलेट (Oxalate) अधिक होता है जो किडनी की परेशानी को बढ़ा सकता है।

Source: freepik

महिलाएं क्यों करवाती हैं कान छेद? श्रृंगार नहीं सेहत से भी जुड़ा है