Dec 25, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Express Archive)

जब अटल बिहारी ने महिला मित्र को बता दिया 'कश्मीर जैसा मसला'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अटल बिहारी ऐसे नेता थे जिन्हें लोग किसी पार्टी या विचारधारा से हटकर देखा करते थे। विपक्षी भी उनके मुरीद थे।

अटल जितने कद्दावर राजनेता थे उतने ही हाजिरजवाब भी थे। एक बार तो उन्होंने अपनी खास महिला मित्र को कश्मीर जैसा मसला बता कर हर किसी को चुप करा दिया था।

दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी की एक महिला मित्र थीं। वाजपेयी के पीएम आवास पर वह भी उनके साथ रहती थीं। हालांकि मिसेज कौल को पत्नी का दर्जा नहीं थी।

एक बार 1978 विदेश मंत्री वाजपेयी से एक पत्रकार ने पूछ लिया- वाजपेयी जी, पाकिस्तान, कश्मीर और चीन की बात छोड़िए और ये बताइए कि मिसेज़ कौल का क्या मामला है?

मिसेज कौल पर ऐसा सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हर कोई खामोश हो गया। सब अटल बिहारी को एकटक देखने लगे। कुछ देर चुप रहने के बाद अटल बिहारी मुस्कुराते हुए बोले- कश्मीर जैसा मसला है।

अटल बिहारी की हाजिरी जवाबी के सैकड़ों किस्से हैं। एक बार उनसे एक पत्रकार ने पूछ लिया - वाजपेयी जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया - आदर्श पत्नी की खोज में। पत्रकार ने फिर पूछा - क्या वह मिली नहीं? वाजपेयी ने जवाब दिया- मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी।

अटल बिहारी खुल कर कहा करते थे कि भले उन्होंने शादी नहीं की लेकिन वह कुंवारे नहीं हैं। उनका ये बयान उनकी साफगोई को बताने के लिए काफी है।