May 10, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

सुबह उठते ही दोनों हथेलियों को देखना क्यों माना जाता है शुभ? 

Source: Freepik

कहते हैं कि हमारी हथेलियों में देवी-देवताओं का वास होता है।

Source: Freepik

सुबह उठकर हथेलियों को देखकर मंत्र बोलने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन-वैभव और साथ ही बुद्धि व सकारात्मकता बढ़ती है।

Source: Freepik

सुबह उठकर आपको अपनी हथेलियों को देखते हुए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए यहां जानें –

Source: Freepik

कराग्रे वस्ते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम।।

Source: Freepik

मंथ का अर्थ है – हथेली के अग्र भाग में लक्ष्मी जी, मध्य भाग में सरस्वती और हथेली के आखिरी भाग में विष्णु जी का वास होता है।

Source: Freepik

ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करते हुए सुबह अपनी हथेलियों को देखने से आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है और जीवन समृद्ध बनता है।