May 10, 2023Priya Sinha
Source: Freepik
Source: Freepik
कहते हैं कि हमारी हथेलियों में देवी-देवताओं का वास होता है।
Source: Freepik
सुबह उठकर हथेलियों को देखकर मंत्र बोलने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन-वैभव और साथ ही बुद्धि व सकारात्मकता बढ़ती है।
Source: Freepik
सुबह उठकर आपको अपनी हथेलियों को देखते हुए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए यहां जानें –
Source: Freepik
कराग्रे वस्ते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम।।
Source: Freepik
मंथ का अर्थ है – हथेली के अग्र भाग में लक्ष्मी जी, मध्य भाग में सरस्वती और हथेली के आखिरी भाग में विष्णु जी का वास होता है।
Source: Freepik
ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करते हुए सुबह अपनी हथेलियों को देखने से आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है और जीवन समृद्ध बनता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें