May 20, 2024

खाली पेट पिएं हींग का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे कई फायदे

Shreya Tyagi

हींग का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर रोज खाली पेट हींग का पानी पीने से आपको एक साथ कई लाभ मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द

इन सब से अलग पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द भी कई बार दिल का दौरा पड़ने का संकेत दे सकता है। यह दर्द, जकड़न या दबाव जैसा महसूस हो सकता है, साथ ही इस दौरान पीड़ित को उल्टी जैसा भी महसूस हो सकता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

Source: freepik

वेट लॉस

हींग का पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो खाली पेट हींग का पानी पी सकते हैं। दरअसल, मेटाबॉलिक रेट जितना अधिक होता है, आप अपने भोजन को उतना ही बेहतर तरीके से पचा पाते हैं और अधिक कैलोरी बर्न कर पाते हैं, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।

Source: freepik

एक्सफोलिएशन

समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करें। एक्सफोलिएशन आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और स्किन को चमकदार बनाए रखता है।

Source: freepik

सर्दी-खांसी

हींग में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे सांस लेने में परेशानी और जकड़न की समस्या में आराम मिलता है। साथ ही सर्दी-खांसी की परेशानी में भी राहत मिलती है।

Source: freepik

पीरियड्स पेन

हींग का पानी पीरियड्स पेन से राहत दिलाने में भी असरदार माना जाता है। ऐसे में आप उस समय हींग के पानी का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

इंफेक्शन से बचाव

इन सब से अलग हींग में मौजूद एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल गुण कई तरह के इंफेक्शन से बचाव करने में मदद करते हैं।

Source: freepik

ऐसे में हींग का पानी बनाने के लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी में एक चुटकी हींग डालकर अच्छी तरह चला लें और रोज सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें।

Source: freepik

गर्मी में लू से बचने के लिए क्या करें?