May 07, 2025

सावधान! आपकी लिपस्टिक में छिपा हो सकता है जहर, रिसर्च में हुआ खुलासा

Archana Keshri

अगर आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले की एक स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुछ लोकप्रिय लिपस्टिक और लिप ग्लॉस में जहरीली धातुएं जैसे कैडमियम पाई गई हैं।

यह धातु शरीर में धीरे-धीरे जमा होकर किडनी की बीमारियां और यहां तक कि पेट का ट्यूमर या कैंसर तक पैदा कर सकती है।

क्या है कैडमियम और क्यों है खतरनाक?

कैडमियम एक जहरीली धातु है, जिसका लंबे समय तक संपर्क शरीर के अंगों खासकर गुर्दे (किडनी) पर बुरा असर डाल सकता है।

यह धातु आमतौर पर बैटरियों और प्लास्टिक रंगने वाले पिगमेंट्स में इस्तेमाल होती है। जब यह शरीर में जमा होती है, तो यह कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकती है।

UC Berkeley की रिसर्च में क्या सामने आया?

साल 2013 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले द्वारा की गई स्टडी में 32 लोकप्रिय लिपस्टिक और लिप ग्लॉस की जांच की गई। इनमें से कई में कैडमियम समेत अन्य धातुएं जैसे एल्युमिनियम, क्रोमियम और लेड (सीसा) भी पाई गईं।

भले ही इनकी मात्रा ज्यादा नहीं थी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना या बार-बार इस्तेमाल से यह शरीर में धीरे-धीरे जमा होकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।

किन लोगों को ज्यादा खतरा?

महिलाएं जो दिन में कई बार लिपस्टिक लगाती हैं। गर्भवती महिलाएं और बच्चे, और वो लोग जो नकली या अनब्रांडेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे करें बचाव?

ब्रांडेड और सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। लिपस्टिक खरीदते समय उत्पाद की सामग्री (Ingredients) जरूर पढ़ें।

आयुर्वेदिक या ऑर्गेनिक लिपस्टिक को प्राथमिकता दें। लिपस्टिक का अत्यधिक और बार-बार प्रयोग करने से बचें। लिपस्टिक को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

सिंपल वेस्टर्न ड्रेस में भी चाहती हैं रॉयल लुक तो हाथों में पहनें इस तरह की स्टाइलिश की बैंगल्स