Feb 03, 2024
युवाओं के बीच हमेशा से ही टैटू का ट्रेंड रहा है।
Source: freepik
हालांकि, आपने अक्सर सुना होगा कि टैटू बनवाने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। इस चक्कर में अधिकतर लोग टैटू से मुंह फेर लेते हैं।
Source: freepik
लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या सच में टैटू बनवाने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है? आइए जानते हैं-
Source: freepik
बता दें कि IAS, IPS, IRS, IFS, भारतीय वायुसेना, भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय सेना, भारतीय नेवी और पुलिस की नौकरी में टैटू पर सख्त पाबंदी है।
Source: freepik
अगर कैंडिडेट्स ट्राइबल कम्युनिटी से आते हैं, तो कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू एलाऊ कर दिया जाता है। हालांकि, ये टैटू छोटा होना चाहिए, फैशनेबल या किसी की भावनाओं को आहत करते हुआ टैटू नहीं होना चाहिए।
Source: freepik
दरअसल, टैटू से कई तरह के रोग हो सकते हैं जैसे, HIV, चर्म रोग, हेपेटाइटिस ए और बी। इससे अलग माना जाता है कि टैटू बनवाने वाले शख्स अनुशासन में नहीं रहते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग टैटू होने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलने का एक कारण सुरक्षा को भी बताया जाता है। माना जाता है कि कहीं पकड़े जाने पर टैटू से आसानी से पहचान हो सकती है।
Source: freepik
इन 3 वजहों के चलते खासकर सुरक्षा बलों में टैटू वाले कैंडिडेट्स को बिलकुल भी नौकरी नहीं दी जाती है।
Source: freepik
बच्चों के कमरे में रखें ये चीजें, बढ़ेगी एकाग्रता और चमकेगा भाग्य