घर के फर्श को चमकाने के लिए ऐसे लगाएं पोछा
Dec 23, 2022
Priya Sinha
पोछा लगाने के लिए यूज किया जाने वाला पानी में आप कुछ चीज़ें मिला सकते हैं और अपने फर्श को चमका सकते हैं।
Source: Freepik
पानी में बेकिंग पाउडर मिलाकर पोछा लगाए, इससे फर्श का कालापन दूर हो जाएगा।
Source: Freepik
आप फर्श को साफ करने के लिए पानी में नेफ्थलीन बॉल्स भी डाल सकते हैं।
Source: Freepik
फर्श से गंदगी निकालने के लिए पानी में सिरका मिलाकर पोछा लगाएं।
Source: Freepik
फर्श से चिकनाई हटाने के लिए आप पानी में नींबू डालकर पोछा कर सकते हैं।
Source: Freepik
डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर पोछा लगाने से भी टाइल्स साफ हो जाएगी।
Source: Freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
सर्दियों में ऐसे रखें बेड को गर्म