Jul 15, 2024
बरसात के मौसम में छोटे-छोटे कीड़े बड़ी आफत बन जाते हैं।
Source: freepik
खासकर इस मौसम में किचन में चीटियां सबसे ज्यादा परेशानी करती हैं। कई बार ये खाने में घुसकर उसे पूरी तरह खराब कर देती हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको किचन में मौजूद चीटियों से छुटकारा पाने की कुछ बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं।
Source: twitter
इसके लिए पानी में नीम की पत्तियों को खूब उबाल लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रसोई के हर कोने में स्प्रे करें। आप चाहें तो इसके लिए नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Source: freepik
आप स्प्रे बोतल में सिरका और पानी भरकर रसोई में इसका छिड़काव कर सकते हैं। सिरके की महक से भी चीटियां नहीं आती हैं।
Source: freepik
एक गिलास पानी में काली मिर्च और लहसुन को उबाल लें, इसे स्प्रे बोतल में भरकर रसोई के हर कोने में स्प्रे करें। इससे भी वहां चीटियां आना कम हो जाएंगी।
Source: freepik
पुदीने के तेल की महक से भी चीटियां नहीं आती है, ऐसे में आप किचन में इस तेल का छिड़काव कर सकते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग आप चींटी आने वाली जगह पर बेकिंग सोडा का छिड़काव कर सकते हैं। इससे भी उस जगह पर चींटी आना कम हो जाएंगी।ष
Source: pexels
इन 7 वजह से हर सुबह करना चाहिए भीगे हुए छुहारा का सेवन