Feb 06, 2024

10 वड़ा पाव खाकर भी इतनी स्लिम कैसे हैं Ankita Lokhande? खुद बताया सीक्रेट

Shreya Tyagi

अंकिता लोखंडे मनोरंजन जगत का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर भी अपनी कमाल की एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Source: instagram

हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की जैने के साथ टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनी थीं।

Source: instagram

हालांकि, बिग बॉस के बाद भी वे आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में फिलहाल अदाकारा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में हैं।

Source: instagram

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि वे बहुत फूडी हैं। इतना ही नहीं, वे एक दिन में 10-10 वड़ा पाव खा लेती हैं। अब सवाल ये है कि आखिर इतना खाने पर भी अदाकारा खुद को फिट कैसे रखती हैं?

Source: instagram

इस सवाल का जवाब देते हुए अंकिता बताती हैं कि खुद को फिट रखने के लिए वे समय-समय पर स्ट्रिक्ट डाइटिंग का सहारा लेती हैं।

Source: instagram

इसी कड़ी में इन द‍िनों अदाकारा इंटरम‍िटेंट फास्‍ट‍िंग फॉलो कर रही हैं। इसके चलते वे सिर्फ सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खाती हैं। इसके बाद के समय में वे कुछ नहीं खाती हैं।

Source: instagram

अदाकारा अपने ईट‍िंग व‍िंडो यानी सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ग्रीन जूस, ड्राइफ्रूट्स, फ्रूट्स आदि खाती हैं, साथ ही प्रोटीन और फाइबर इंटेक पर भी खास ध्‍यान देती हैं।

Source: instagram

अंकिता बताती हैं कि वे सुबह 3:30 बजे सोकर उठ जाती हैं और द‍िन की शुरुआत गर्म पानी से करती हैं। इसके बाद लगभग 1 घंटे तक मेड‍िटेशन करती हैं और उसके बाद एक्‍सरसाइज करती हैं।

Source: instagram

7:30 बजे तक अपना वर्कआउट पूरा करने के बाद वो घर पर आकर फिर से सो जाती हैं। वे द‍िनभर में 5 मील लेती हैं, जिसमें सब फूड डाइटीशन का बताया हुआ होता है। इसके बाद वे रात के समय 9 से 9.30 बजे तक सो जाती हैं।

Source: instagram

क्या होगा अगर दुनिया में हर कोई बन जाए शाकाहारी?