Mar 03, 2025

Mardi Gras की जश्न में डूबे अमेरिकी, क्यों फेंकते हैं माला, जानें महत्व

Vivek Yadav

इस दुनिया में कई ऐसे त्योहार हैं जो थोड़े अनोखे हैं। यूरोप में भी एक फेस्टिवल है जो पूरी दुनिया में अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर है और इसका नाम है मार्डी ग्रास या फिर इसे मार्डी ग्रा भी कह सकते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

सबसे मशहूर कहां का है?

हालांकि, पूरी दुनिया में मार्डी ग्रास का सबसे बड़ा केंद्र अमेरिका का 'न्यू ऑरलियन्स' है। यहां के फ्रेंच क्वार्टर और बोरबन स्ट्रीट पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

माला फेंकने की परंपरा

इस दौरान रंगीन झांकियां निकाली जाती हैं। जैज म्यूजिक पर लोग झूमते हैं और जमकर डांस करते हैं। इसके साथ ही इस दौरान माला (बीड्स) फेंकने की भी बेहद अनोखी परंपरा है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मान्यता

मार्डी ग्रास उत्सव में रंग-बिरंगे बीड्स को परेड के दौरान झांकियों से लोगों की ओर फेंकने होती है। ये परंपरा काफी पुरानी है और ऐसा करना काफी भाग्यशाली माना जाता है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

कब और किसने शुरू की थी माला फेंकने की परंपरा?

लोगों के ऊपर माला फेंकने की परंपरा 19वीं शताब्दी के अंत में शुरू हुई थी। कहा जाता है कि पहली बार 1890 में Rex (कार्निवल किंग) ने लोगों के ऊपर रंगीन बीड्स फेंकने की परंपरा शुरू की थी।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मानते हैं इसका प्रतीक

बीड्स फेंकने के पीछे लोगों की मान्यता है कि ये खुशियां, सौभाग्य और उत्सव का प्रतीक है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

जीवन में आती है तरक्की

इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि जो भी बीड्स पकड़ता है उसका भाग्य खुलता है और जीवन में खुशहाली आती है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

जमकर करते हैं मस्ती

बता दें कि, मार्डी ग्रा क्रिश्चियन लेंटेन सीजन से पहले मनाए जाने वाले एक धार्मिक त्योहार है। इस दौरान लोग जमकर मस्ती करते हैं और साथ ही नाचते गाते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

कब है मार्डी ग्रास फेस्टिवल?

परेड में निकाली जाने वाली झाकियों में खूब भीड़ रहती है। साल 2025 का मार्डी ग्रास फेस्टिवल 4 मार्च को है। इसी के अगले दिन यानी 5 मार्च को लेंटेन सीजन की शुरुआत होती है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

स्टैमिना बढ़ाने के 9 नेचुरल तरीके