Mar 02, 2025

बेहद अनोखे अंदाज में अमेरिकी मनाते हैं ये त्योहार

Vivek Yadav

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाना वाला मार्डी ग्रास फेस्टिवल काफी मशहूर है। ये दुनिया के कई और देशों में मनाया जाता है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

ये त्योहार ईसाई धर्म के 'लेंट' की शुरुआत से एक दिन पहले मनाया जाता है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

इस दिन सड़कों पर परेड निकाली जाती है और लोग रंग बिरंगे कपड़ों में नजर आते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मार्डी ग्रास फेस्टिवल खासकर कैथोलिक ईसाई बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मार्डी ग्रास फेस्टिवल के दौरान लोग खूब खाते-पीते हैं और जमकर डांस करते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

इस फेस्टिवल के झांकियों में लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शामिल होते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मार्डी ग्रास को ईसाई धर्म के लोग जीवन के आनंद, स्वतंत्रता और सामुदायिक एकता के प्रतीक के रूप में मनाते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

इस फेस्टिवल के मौके पर विशेष भोजन का आयोजन भी किया जाता है जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

मार्डी ग्रास फेस्टिवल में भव्य परेड में सजे-धजे रथ निलाके जाते हैं जिसमें लोग नाचते, गाते और संगीत बजाते हैं।

Source: Express Photo by Tripti Narain

परेड में खासकर न्यू ऑरलियन्स की मशहूर जैज और ब्लूज संगीत बजाया जाता है। वहीं, इस दिन एक खास मिठाई जरूर बनाई जाती है जिसे 'किंक केक' कहा जाता है।

Source: Express Photo by Tripti Narain

रमजान 2025 स्पेशल: सेहरी में क्या खाएं? रोजे के दौरान एनर्जी बनाए रखने के लिए आजमाएं ये 6 हेल्दी मील्स