Jan 20, 2025

सर्दी में अच्छी सेहत की कुंजी है मूली, खाने का तरीका जानिए तो मिलेंगे फायदे

Shahina Noor

मूली के फायदे

मूली एक जड़ वाली सब्जी है जो इम्यूनिटी को मजबूत करती है और बॉडी को हेल्दी रखती है।

Source: freepik

मूली खाने से कब्ज होता है दूर

मूली में भरपूर फाइबर होता है जो कब्ज को दूर करता है।

Source: freepik

मूली पाचन पर कैसा करती है असर

मूली एक अल्कलाइन फूड है जो कुछ लोगों में एसिडिटी को बढ़ा सकता है। इस फूड का सेवन सही समय पर किया जाए तो गैस एसिडिटी को दूर किया जा सकता है।

Source: freepik

मूली गैस क्यों बनाती है ?

मूली में मौजूद फाइबर और सल्फर यौगिक होते हैं जो गैस बना सकते हैं। जिन लोगों का पाचन कमजोर है उन्हें गैस की दिक्कत ज्यादा होती है।

Source: freepik

मूली खाने का सही समय क्या है

मूली का सेवन आधा खाना खाने के बाद करें। जब एक रोटी खाना बच जाए तब आप मूली को खाएं।

Source: freepik

मूली का सेवन किन फूड्स के साथ नहीं करें

मूली का सेवन दूध के साथ, संतरा, गुड़, खीरा और ठंडी तासीर के फूड्स के साथ नहीं करें।

Source: freepik

मूली का सेवन किस तरह करें

मूली का सेवन सलाद,सब्जी,भुजिया, सूप और पराठे के रूप में ताजा ही करें। इसे खाने के बाद पानी पीने से बचें वरना अपच हो सकता है।

Source: freepik

पेट की गैस से बचने के लिए मूली कैसे खाएं

पेट की गैस से बचने के लिए मूली को काटकर उसपर हींग और नमक मिलाकर उसे गैस पर भून लें फिर उसका सेवन करें।

Source: freepik

तुरंत सोने के लिए आर्मी जवान अपनाते हैं ये ट्रिक, 2 मिनट में आ जाती है नींद