Feb 13, 2024

लाल सुर्ख अनार रोज़ खाएं बॉडी में दिखेंगे ये 5 गज़ब के फायदे

Shahina Noor

अनार कैसा फल है

लाल सुर्ख अनार सेहत के लिए बेहद उपयोगी फल है। सख्त छिलके वाले इस फल में मोती की तरह जड़े दाने सेहत को बेहद फायदा पहुंचाते हैं।

Source: freepik

एंटीऑक्सिडेंट्स गुणों से है भरपूर

अनार एंटीऑक्सिडेंट्स, विशेष रूप से पॉलीफेनोल्स और एंथोसायनिन से भरपूर होता हैं। ये यौगिक शरीर में मुक्त कणों को बेअसर करने में असरदार है। इनका सेवन करने से ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन कम करने में मदद मिलती है।

Source: freepik

इम्युनिटी करता है स्ट्रॉन्ग

अनार का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है और बॉडी का बीमारियों से बचाव होता है।

Source: freepik

कब्ज़ का करता है इलाज

पोटैशियम और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अनार में डाइटरी फाइबर होता है जो मल डिस्चार्ज करने में मदद करता है और कब्ज से निजात दिलाता है। इसका सेवन करने से पाचन ठीक रहता है।

Source: freepik

सूजन को करता है दूर

अनार के सूजन-रोधी गुण गठिया के दर्द का उपचार करते हैं और जोड़ों में होने वाली सूजन को दूर करते हैं।

Source: freepik

याददाश्त करता है स्ट्रॉन्ग

एक्सपर्ट के मुताबिक अनार का सेवन करने से याददाश्त मजबूत होती है। अनार का संज्ञानात्मक कार्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसका सेवन करने से अल्जाइमर जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों का खतरा कम होता है।

Source: freepik

वज़न को करता है कंट्रोल

अनार में कैलोरी बेहद कम होती है जिसका सेवन अगर रोजाना किया जाए तो बॉडी को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं और वजन भी कंट्रोल रहता है।

Source: freepik

क्या रोज़ाना अनार खाना ठीक है?

एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना कम मात्रा में अनार का सेवन करना सुरक्षित है।

Source: freepik

Kiss Day पर अपने पार्टनर से यूं करें शायराना अंदाज में प्यार का इजहार