Jun 10, 2025

लिवर को डिटॉक्स करता है करी पत्ता, रोज 4 पत्ते जरूर खाएं

Shahina Noor

करी पत्ता क्या है?

करी पत्ता एक मेडिसिनल प्लांट है जिसका सेवन औषधि के रूप में किया जाता है।

करी पत्ते के पोषक तत्व

करी पत्ता विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C और विटामिन E से भरपूर होता है जो बॉडी को हेल्दी रखता है। इसमें आयरन,कैल्शियम, फाइबर भी होता है।

करी पत्ता लिवर को करता है हेल्दी

करी पत्ता में लिवर को हेल्दी रखने वाले गुण भी मौजूद होते हैं। ये लिवर को डिटॉक्स करते हैं।

लिवर की करते हैं मरम्मत

करी पत्ते लिवर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उनकी मरम्मत करते हैं।

लिवर से टॉक्सिन निकालते हैं

करी पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो लिवर में मौजूद टॉक्सिन को निकालने में मदद करते हैं।

लिवर के फैट को करते हैं कंट्रोल

करी पत्ते फैटी लिवर में भी फायदेमंद हैं। ये लिवर में फैट जमा होने को रोकते हैं।

करी पत्ते का सेवन कैसे करें

लिवर को हेल्दी रखने के लिए करी पत्ता सीधे चबा लें या फिर इसकी चाय बनाकर इसका सेवन करें।

Best Party Dress: पार्टी के लिए यहां से लें ड्रेस आइडिया, हर कोई करेगा तारीफ