Jul 10, 2025

बरसात में भुना हुआ भुट्टा रोज खाने से सेहत पर कैसा होता है असर

Shahina Noor

बरसात में गर्म भुट्टा क्यों खाना चाहिए

मानसून में भुट्टे एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स है।

भुट्टा के पोषक तत्व

विटामिन ए, विटामिन बी,विटामिन ई, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर भुट्टा बॉडी को हेल्दी रखता है।

बीमारियों से करता है बचाव

विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर भुट्टा इम्यूनिटी मजबूत करता है और बीमारियों से बचाव करता है।

एनर्जी करता है बूस्ट

भुट्टा कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है जिसे खाते ही बॉडी में भरपूर एनर्जी आती है।

पाचन में होता है सुधार

फाइबर से भरपूर भुट्टा पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, गैस, एसिडिटी और अपच का इलाज करता है। ये समस्याएं मानसून में बहुत परेशान करती हैं।

वजन होता है कंट्रोल

फाइबर से भरपूर भुट्टे का सेवन करने से पेट लम्बे समय तक भरा रहता है और वजन कंट्रोल रहता है।

दिल रहता है हेल्दी

मॉनसून में भुट्टे को उबालकर या आग पर सेक कर खाएं ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और दिल हेल्दी रहेगा।

जामुन का जूस पीने से होते हैं ये 7 फायदे, नंबर 5 जानकर रह जाएंगे हैरान