सेहत के लिए अमृत है बोकली, लेकिन इन 5 लोगों की सेहत पर करती है ज़हर का काम

Aug 07, 2025, 03:17 PM

ब्रोकली कैसी सब्जी है?

विटामिन C, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ब्रोकली इम्यूनिटी बढ़ाती है और बीमारियों से बचाती है।

दिल के लिए अमृत है ये सब्जी

फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ब्रोकली कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करती हैं और दिल हेल्दी रहता है।

वजन घटाने में है असरदार

कम कैलोरी और हाई फाइबर रिच ये सब्जी वजन घटाने में भी असरदार साबित होती है।

पाचन रहता है दुरुस्त

इस सब्जी में मौजूद फाइबर कब्ज और अपच को दूर करता है।

किन लोगों के लिए जहर है ये सब्जी

ब्रोकली खाने के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी है। कुछ बीमारियों में ये सब्जी जहर का काम करती है।

थायराइड मरीज करें परहेज

ब्रोकली का सेवन थायराइड मरीन नहीं करें। ये सब्जी थायरॉयड हार्मोन के उत्पादन को प्रभावित कर सकती है।

किडनी प्रॉब्लम है तो दूर रहें

जिन लोगों को किडनी की समस्या है वो इस सब्जी से दूर रहें।  इसमें मौजूद ऑक्सलेट्स किडनी स्टोन बना सकता हैं।

गैस या ब्लोटिंग है तो ब्रोकली से दूर रहें

जिन लोगों को पेट की गैस और ब्लोटिंग होती है वो इससे परहेज करें। फाइबर रिच ये सब्जी ब्लोटिंग और गैस बनाती है।

गंभीर IBS के मरीज नहीं खाएं

जिन लोगों को Irritable Bowel Syndrome वो इससे दूर रहें।  ये सब्जी पेट में गैस और ऐंठन बढ़ा सकती हैं।