Jun 05, 2025

गर्मी का सुपरफूड है ये सब्जी , लौकी के 7 औषधीय गुण

Shahina Noor

लौकी कैसी सब्जी है?

लौकी एक हल्की, ठंडी और पानी से भरपूर सब्जी है जो गर्मी के लिए किसी औषधी से कम नहीं है।

गर्मी का इलाज है लौकी

गर्मी में बॉडी को ठंडा रखती है लौकी। पानी से भरपूर ये सब्जी बॉडी के तापमान को कंट्रोल करती है।

डिहाइड्रेशन से करती है बचाव

गर्मी में बॉडी में पानी की कमी होना आम है ऐसे में अगर आप लौकी के जूस का सेवन करते हैं तो बॉडी हाइड्रेट रहती है।

पाचन होता है दुरुस्त

लौकी एक ऐसी सब्जी है जो हल्की होती है जिसे पचाना आसान होता है। इसका सेवन करने से कब्ज,गैस और एसिडिटी का इलाज होता है।

वजन रहता है कंट्रोल

कम कैलोरी और हाई फाइबर लौकी का सेवन करने से वजन घटाना आसान होता है। इसे खाने से पेट लम्बे समय तक भरा रहता है।

यूरिन इंफेक्शन से होता है बचाव

गर्मी में यूरिन इंफेक्शन बहुत ज्यादा परेशान करता है ऐसे में अगर आप लौकी के जूस का सेवन करें तो पेशाब की जलन और रुक-रुक कर यूरिन आने की समस्या दूर होगी।

स्किन के लिए भी अमृत है लौकी

लौकी में मौजूद विटामिन C, जिंक और भरपूर पानी स्किन को हाइड्रेट करता है,स्किन में चमक और ठंडक लाता है।

आसान फूड रेसिपी के लिए बेस्ट हैं ये AI रेसिपी जेनरेटर, ऐसे बनाएं मिनटों में खाना