Dec 22, 2023 Shahina Noor
(Source: Freepik)
सर्दी जुकाम बढ़ रहा है और बंद नाक से सांस लेना तक दूभर हो रहा है तो मुलेठी का सेवन करें।
मुलेठी का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है और बॉडी हेल्दी रहती है।
सर्दी-जुकाम,गले में खऱाश,साइनस और वायरल संक्रमण से बचाव करने में मुलेठी असरदार है।
‘स्वीटवुड’के नाम से मशहूर मुलेठी एक पारंपरिक औषधीय है।
कब्ज,गैस और एसिडिटी को दूर करने में मुलेठी रामबाण इलाज है।
मुलेठी का इस्तेमाल चाय, ड्रिंक और पान में कर सकते हैं।
एंटीइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर मुलेठी बंद नाक, गले की खराश और खांसी का उपचार करती है।
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मुलेठी का सेवन असरदार है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें