Jun 03, 2024

पेट खराब रहता है, कब्ज से परेशान हैं, इस 1 मसाले का पानी पिएं

Shahina Noor

हींग के कौन-कौन से फायदे हैं?

हींग औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है जिसका सेवन अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, काली खांसी, अल्सर, पेट दर्द,पेट फूलना, कमजोर पाचन, ऐंठन और इन्फ्लूएंजा का इलाज करने के लिए किया जाता है।

Source: freepik

हींग पाचन के लिए कैसे फायदेमंद है?

हींग का सेवन पाचन को दुरुस्त करने में जादुई असर करता है। नियमित रूप से हींग का सेवन पाचन को ठीक रखता है।

Source: freepik

हींग कब्ज का करती है इलाज

हींग में लैक्सेटिव गुण पाए जाते हैं जो कब्ज को दूर करने में जादुई असर करता है।

Source: freepik

रोजाना कितनी हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं?

रोजाना 1 चुटकी हींग खाली पेट खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकती हैं।

Source: freepik

कब्ज के लिए हींग का उपयोग कैसे करें?

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हींग पाउडर मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके उसका सेवन करें।

Source: freepik

पेट की समस्याओं से मिलती है राहत

हींग में पाये जाने वाले एंजाइम खाने को पचाने में मदद करते हैं। इसका सेवन करने से अपच, गैस, और पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है।

Source: freepik

भूख को बढ़ाती है हींग

अगर आपको भूख कम लगती है तो रोजाना रात में हींग का सेवन करें।

Source: freepik

हींग के पानी का करें सेवन

पेट से लेकर वजन कम करने तक के लिए आप हींग का सेवन पानी में मिलाकर कर सकते हैं।

Source: freepik

एक नहीं होते वीगन और वेजीटेरियन, जानिए क्या होता है इनमें अंतर?