Jan 22, 2024

यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है ये मसाला,रोज़ाना करें सेवन

Shahina Noor

यूरिक एसिड क्या है

यूरिक एसिड बॉडी में बनने वाले टॉक्सिन हैं जो बॉडी में अपने आप बनते हैं।

Source: freepik

यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंज क्या है?

महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर 6mg/dL से अधिक हो सकता है, जबकि पुरुषों में यह 7 mg/dL से अधिक हो सकता है।

Source: freepik

यूरिक एसिड बढ़ने से क्या होता है?

यूरिक एसिड बढ़ने से हाथ-पैरों के जोड़ों में दर्द और सूजन की शिकायत होती है।

Source: freepik

यूरिक एसिड बढ़ने पर बन जाते हैं क्रिस्टल

यूरिक एसिड बढ़ने पर इसके क्रिस्टल बन जाते हैं और हाथ-पैरों के जोड़ों और उंगलियों में जमा होने लगता है। ये क्रिस्टल दर्द करते हैं।

Source: freepik

यूरिक एसिड कैसे कंट्रोल करें

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए किचन में मौजूद मेथी दाना का सेवन करें।

मेथी दाना कैसे यूरिक एसिड करता है कंट्रोल

मेथी दाना में ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं जो इसके उत्पादन में शामिल एंजाइम ज़ैंथिन ऑक्सीडेज की गतिविधि को रोकते हैं और यूरिक एसिड कंट्रोल करते हैं।

Source: freepik

मेथी दाना का सेवन कैसे करें

यूरिक एसिड हाई रहता है तो मेथी का सेवन उसका पानी बनाकर करें।

Source: freepik

अंकुरित मेथी भी है असरदार

मेथी दाना का सेवन अंकुरित करके करें।

Source: freepik

बार-बार टूट जाते हैं नाखून? इन आसान तरीकों से नेल्स को बनाएं मजबूत