Feb 22, 2024

खाली पेट इन पत्तों का पानी में उबालकर करें सेवन, पेट से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा कंट्रोल

Shahina Noor

पाचन खराब रहता है तो क्या करें?

पाचन खराब रहता है तो डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार करें। खाने में ऑयली फूड,जंक फूड और मसालेदार फूड्स का सेवन करने से परहेज करें।

Source: freepik

पाचन को ठीक रखने के लिए किस हर्ब का करें सेवन

पाचन को ठीक रखने के लिए करी पत्ता का सेवन बेहद असरदार होता है।

Source: freepik

पाचन ठीक रखने वाले गुण

करी पत्ता में मौजूद फाइबर पेट को साफ रखने में मदद करता है और कब्ज़ दूर करता है। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर करी पत्ता पाचन को हेल्दी रखता है।

Source: freepik

करी पत्ता कैसे पाचन करता है ठीक

करी पत्ता पाचक रसों के स्राव को बढ़ाता है जिससे भोजन पचने में आसानी होती है।

Source: freepik

वजन भी रहता है कंट्रोल

करी पत्ता पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है जिससे भोजन सही ढंग से पचता है और वजन नहीं बढ़ता।

Source: freepik

करी पत्ता का कैसे करें सेवन

करी पत्ता का सेवन उसकी चाय बनाकर करें।

Source: freepik

करी पत्ता की चाय कैसे बनाएं

मुट्ठी भर करी पत्ते लें और इसे एक गिलास गर्म पानी में भिगो दें और कुछ देर उसे उबाल लें और फिर छानकर उसका सेवन करें।

Source: freepik

कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल

शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर जैसी परेशानियों को कम करके दिल को हेल्दी बनाता है।

Source: freepik

लगातार बुखार और थकान कहीं स्पाइनल टीबी के लक्षण तो नहीं? Symptoms की करें पहचान