Feb 25, 2025

सात सालों का कब्ज 7 दिनों में होगा दूर, आंतों की हो जाएगी सफाई, जानिए कैसे

Shahina Noor

कब्ज क्यों होता है?

कब्ज के लिए खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव जिम्मेदार है।

Source: freepik

आंतों में गंदगी से क्या मतलब है?

आंतों में गंदगी से मतलब है आंतों में जमा गंदे टॉक्सिन्स, सूखा हुआ मल, अनडाइजेस्टेड फूड और बलगम से है।

Source: freepik

कब्ज का देसी इलाज कैसे करें

कब्ज का नेचुरल तरीके से इलाज करना चाहते हैं तो अरंडी के तेल का सेवन करें।

Source: freepik

सात साल पुराना कब्ज कैसे दूर करें

सात साल पुराना कब्ज सिर्फ 7 दिनों में दूर हो सकता है। अरंडी के तेल का रेगुलर इस्तेमाल करने से कब्ज का इलाज होता है।

Source: freepik

अरंडी का तेल कैसे कब्ज दूर करता है

अरंडी का तेल एक प्राकृतिक रेचक है, जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करता है। ये तेल आंतों की मांसपेशियों को उत्तेजित करता है और मल त्याग आसान करता है।

Source: freepik

अरंडी का तेल आंतों की कैसे करता है सफाई

अरंडी का तेल आंतों में पानी की मात्रा बढ़ाकर मल को सॉफ्ट करता है और मलद्वार से बाहर निकालता है।

Source: freepik

कैसे करें इस तेल का सेवन

बड़ों के लिए 15-30 ml अरंडी का तेल खाली पेट या हल्के गर्म दूध के साथ लें सकते हैं। बच्चों के लिए 5-10 ml ले सकते हैं।

Source: freepik

इस बात का भी रखें ध्यान

अरंडी के तेल का सेवन रोजाना नहीं करें,वरना शरीर इसकी आदत डाल सकता है।

Source: freepik

पूरे एशिया में सबसे पहले भारत के इस शहर में जली थी इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट