Jul 02, 2024
आम फलों का राजा है जो अपनी विभिन्न किस्मों के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए उपयोगी भी है।
Source: freepik
आम के पत्तों का इस्तेमाल हम ज्यादातर त्योहार के मौके पर या फिर शुभ दिन पर करते हैं।
Source: freepik
vitamin C, vitamin A, और vitamin B से भरपूर आम के पत्तों का सेवन कर सकते हैं ये सेहत को फायदा पहुंचाते हैं।
Source: freepik
आम की पत्तियां टरपेनोइड्स और पॉलीफेनोल्स से भरपूर होती हैं जो बीमारी से बचाती हैं। इसका सेवन करने से सूजन कम होती है।
Source: freepik
आम के पत्तों का अर्क स्किन पर होने वाली फाइन लाइंस को दूर करता है, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कंट्रोल करता है और स्किन को हाइड्रेट करता हैं।
Source: freepik
आम के पत्तों की चाय बनाकर रोजाना पीने से ब्लड में शुगर का स्तर नॉर्मल रहता है।
Source: freepik
अपच, गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या को दूर करने में आम के पत्ते बेहद असरदार साबित होते हैं।
Source: freepik
रोजाना आम के पत्ते चबाने से ओरल हेल्थ दुरुस्त रहती है और सांस की बदबू का इलाज होता है।
Source: freepik
लटकती तोंद एक महीने में हो जाएगी गायब, रोज रात को भीगो कर पी लें इस बीज का पानी