May 08, 2024
MetGala 2024 में हर तरफ चर्चा Alia bhatt की रही और इस आउटफिट को पहनाने वाली हैं जादूगर ड्रेप आर्टिस्ट Dolly Jain
Source: instagram
Dolly Jain ने Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण को सजाया था।
Source: instagram
तो पिछले साल Cannes 2023 के लिए Sara Ali Khan's को भी ये साड़ी डॉली जैन ने ही पहनाई थी।
Source: freepik
इतना ही नहीं वो डॉली जैन ही हैं जिन्होंने सोनम कपूर को कई मौकों पर तैयार किया है।
Source: instagram
साथ ही डॉली जैन की दीवानी खुद नीता अंबानी हैं जिनके लिए कई मौकों पर इन्होंने ड्रेपिंग की है।
Source: instagram
इसी तरह मशहूर ड्रेप आर्टिस्ट ने श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट को भी कई अवसरों पर साड़ी पहनाई है।
Source: instagram
यहां तक कि कियारा आडवाणी की शादी में उन्हें दुल्हन के रूप में डॉली जैन ने ही तैयार किया था।
Source: instagram
इसी तरह प्रियंका चोपड़ा को भी उनकी शादी में दुल्हन के रूप में ड्रेप आर्टिस्ट डॉली जैन ने ही तैयार किया था।
Source: instagram
मुंह न बनाएं! इन 7 कारणों से घुइयां खाना शुरू करें