May 08, 2024

आलिया की साड़ी हो या दीपिका का गाउन, ये हैं कपड़े पहनाने वाली असली जादूगर

Pallavi Kumari

MetGala 2024 में हर तरफ चर्चा Alia bhatt की रही और इस आउटफिट को पहनाने वाली हैं जादूगर ड्रेप आर्टिस्ट Dolly Jain

Source: instagram

Dolly Jain ने Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण को सजाया था।

Source: instagram

तो पिछले साल Cannes 2023 के लिए Sara Ali Khan's को भी ये साड़ी डॉली जैन ने ही पहनाई थी।

Source: freepik

इतना ही नहीं वो डॉली जैन ही हैं जिन्होंने सोनम कपूर को कई मौकों पर तैयार किया है।

Source: instagram

साथ ही डॉली जैन की दीवानी खुद नीता अंबानी हैं जिनके लिए कई मौकों पर इन्होंने ड्रेपिंग की है।

Source: instagram

इसी तरह मशहूर ड्रेप आर्टिस्ट ने श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट को भी कई अवसरों पर साड़ी पहनाई है।

Source: instagram

यहां तक कि कियारा आडवाणी की शादी में उन्हें दुल्हन के रूप में डॉली जैन ने ही तैयार किया था।

Source: instagram

इसी तरह प्रियंका चोपड़ा को भी उनकी शादी में दुल्हन के रूप में ड्रेप आर्टिस्ट डॉली जैन ने ही तैयार किया था।

Source: instagram

मुंह न बनाएं! इन 7 कारणों से घुइयां खाना शुरू करें