May 09, 2024

Happy Akshaya Tritiya: इस अक्षय तृतीया भोग में बनाएं ये 7 चीजें

Pallavi Kumari

Akshaya Tritiya के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी को भोग में कुछ खास चीजें चढ़ती हैं।

Source: pexels

इन चीजों में केसर और गुलाब जल का ज्यादा इस्तेमाल होता है क्योंकि दोनों ही लक्ष्मी को प्रिय हैं।

तो, इस अक्षय तृतीया आप सबसे पहले भोग में केसर वाली खीर बनाएं।

Source: pexels

इसके बाद आप रवा केसरी बना सकते हैं जो कि दूध, सूजी, चीनी और केसर से बनता है।

Source: freepik

माता लक्ष्मी को मालपुआ भी बहुत पसंद है जिसे आप इस अवसर पर बना सकते हैं।

Source: other

साथ ही आप भोग में मखाने की खीर भी बना सकते हैं।

Source: freepik

भगवान विष्णु और लक्ष्मी के लिए आप सत्तू के पीले लड्डू बना सकते हैं।

इसके अलावा आप लौकी की बर्फी बनाकर चढ़ा सकते हैं। तो इस अक्षय तृतीया भगवान को चढ़ाएं ये भोग प्रसाद और खुद भी खाएं।

Source: pexels

पुरानी से पुरानी कब्ज को तोड़ने में असरदार हैं ये 5 उपाय, तुरंत अपनाएं