Mar 10, 2024

ऐश्वर्या राय के इंस्पायरिंग थॉट्स, जो बदल देंगी आपकी जिंदगी

Archana Keshri

वजन कभी भी बढ़ सकता है। उससे किसी की पर्सनैलिटी डिसाइड नहीं होती। मैं हमेशा कहती हूं कि आपका आउटर अपियरेंस यह नहीं बताता कि आप क्या हैं?

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

मैं मानती हूं कि मैं एक एवरेज महिला हूं, जिसे लाइफ में स्ट्रेस, तनाव सब झेलना पड़ता है। इसी का नाम जिंदगी है।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

मुझे हमेशा से पता था कि मैं सफल हो जाऊंगी। इसलिए इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं थी।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

मैं वही काम अपने हाथ में लेती हूं, जिसमें अपना 100 पर्सेंट दे सकूं। मन का काम करने से आप अपना बेस्ट देने में सक्षम रहते हैं।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

मैंने अपनी लाइफ में हमेशा अपनी प्रायोरिटी और कमिटमेंट को सबसे पहले रखा है। फिर चाहें वह शादी हो, मां बनना या एक्टिंग।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

लाइफ रियलिटी से भागने का नाम नहीं है। लाइफ में अप्स एंड डाउन्स आते रहते हैं। उनका सामना करना आना चाहिए।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

मैं उनमें से नहीं हूं, जो रूफटॉप पर चढ़कर अपने अचीवमेंट्स गिनवाते हैं।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

अपने इतने सालों के सार्वजनिक जीवन में एक व्यक्ति के तौर पर मैं वही रही हूं, जैसी में असल जिंदगी में हूं। इंसाइड-आउट।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/instagram

डायबिटीज है और रोज़ा रखने वाले हैं तो जरूर रखें इन बातों का ख्याल