टीएनएज के बाद इन तरीकों से बढ़ाएं अपना कद 

Source: Pexel

Source: Pexel

रुटीन में बदलाव

बच्चों की रूटीन में कुछ आसान से बदलाव कर के आप कुछ इंच अपना कद बढ़ा सकते हैं।

Source: Pexel

टीएनएज के बाद हाइट

यहां जानें कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप टीएनएज के बाद कुछ इंच कद बढ़ा सकते हैं।

Source: Pexel

हेल्दी डाइट

बच्‍चे के खाने में फल, सब्जियां, मछली, बादाम साबुत अनाज और डेयरी प्रोडक्‍ट्स शामिल करें जिससे हड्डियों को ताकत मिले और ग्रोथ ज्‍यादा से ज्‍यादा हो सके।

Source: Pexel

एक्सरसाइज

बच्चा अगर कम उम्र से ही एक्‍सरसाइज करें, तो इससे उसको कुछ इंच हाइट बढ़ाने में मदद मिल सकती है। स्‍ट्रेंथ बिल्‍डिंग एक्‍सरसाइज, योग, जंपिंग रोप से शरीर में लचीलापन आता है और कुछ इंच हाइट भी बढ़ती है।

Source: Pexel

सही पोस्चर

झुके हुए कंधे और रीढ़ की हड्डी के मुड़े या झुके होने पर आपकी हाइट कुछ इंच कम लग सकती है। अगर आप पोस्‍चर को ठीक नहीं करेंगे, तो आपकी रीढ़ की हड्डी इसी तरह से शेप में रह जाएगी।

Source: Pexel

कम नींद

कम नींद लेने से भी ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप हेल्‍दी डेवलपमेंट चाहते हैं, तो पर्याप्‍त नींद लें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें