Jun 05, 2025
सुबह उठने के बाद ज्यादातर लोग अपने दांतों को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करते हैं।
दांतों को सही तरह से साफ ना किया जाए तो मुंह से बदबू आने लगती है।
कई लोग एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल काफी लंबे टाइम तक करते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए।
डेंटिस्ट हर दो से तीन महीने में टूथब्रश को बदलने की सलाह देते हैं।
टूथब्रश को लंबे समय तक ना बदला जाए तो उसमें कीटाणु जम सकते हैं।
अगर आपके टूथब्रश से अजीब सी बदबू आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि इसे बदलने का वक्त आ गया है।
जब टूथब्रश के ब्रिसल्स घिस जाएं तो इसे बदल देना चाहिए।
टूथब्रश साफ करने के लिए उसे डिशवॉशर या फिर माइक्रोवेव वगैरह में ना डालें।
कैसे करें पर्यावरण की रक्षा? शुद्ध हवा में सांस लेना है तो अपना लें ये 8 आदतें