Jun 12, 2025
शादी, ईद, फैमिली फंक्शन या कोई खास मौका हो, अगर आप पहन रही हैं शरारा, अनारकली या कोई भी रॉयल ड्रेस, तो आपका पूरा लुक तभी कंप्लीट होता है जब हाथों में हो एकदम शाही और नवाबी स्टाइल की मेहंदी डिजाइन।
ये डिजाइन्स सिर्फ सजावट नहीं बल्कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
आइए देखते हैं कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन्स जो आपके नवाबी लुक को बनाएंगे और भी खास।
झरोखे, फूलों की बेलें, डोम्स और मिनार जैसे पैटर्न्स रॉयल फील देते हैं।
हाथों पर मयूर, हाथी और बारीक जालियों वाले पैटर्न शाही विरासत को दर्शाते हैं।
गोल टिक्की डिजाइन सिंपल होते हुए भी शाही दिखते हैं।
इसमें बीच में गोल डिजाइन होता है और उसके चारों ओर बारीक बेल-बूटे बनाए जाते हैं।
यह डिजाइन खासतौर पर नवाबी स्टाइल की ड्रेसेस के साथ खूब जचेगा है।
बेल-पत्तियों की शाही सजावट वाली मेहंदी में हाथों पर एक प्राकृतिक और क्लासिक रॉयल फील आती है।
नवाबी लुक सिर्फ कपड़ों से नहीं आता, बल्कि उसका पूरा असर तब होता है जब हर डिटेल पर ध्यान दिया जाए – और मेहंदी उसमें सबसे खास हिस्सा होती है।
जब बात हो शाही लुक की, तो मेहंदी का डिजाइन निश्चित रूप से आपकी स्टाइल को और भी शानदार बना सकता है।
कामयाबी चाहिए? सेल्फ कंट्रोल को बनाएं अपनी ताकत, मदद करेंगे ये 10 टिप्स