May 23, 2024

1 हफ्ते में कितना कम हो सकता है वजन, आमिर खान ने बताया आसान तरीका

Vivek Yadav

अगर वजन बढ़ता है तो इससे कई सारी खतरनाक बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आमिर खान से जानते हैं वजन घटाने का सबसे आसान तरीका क्या है।

Source: @amirkhanactor_/Insta

दरअसल, दंगल फिल्म के लिए अभिनेता ने 27 किलो वजन बढ़ाया था और फिर बाद में कम भी कर लिया था।

Source: @amirkhanactor_/Insta

कुछ ही समय में आमिर खान ने अपना फैट 38% से 9% तक कर लिया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी इसका जिक्र किया था कि एक हफ्ते में कितना वजन कम हो सकता है और इसके लिए कैसी डाइट होनी चाहिए।

Source: express-archives

आमिर खान के मुताबिक, उन्होंने 50 प्रतिशत डाइट 25 प्रतिशत वर्कआउट और 25 प्रतिशत रेस्ट रूटीन फॉलो किया था।

Source: express-archives

अभिनेता ने वजन घटाने के लिए पुराना तरीका अपनाया था। कैलोरी काउंट का और उसे अब भी फॉलो करते हैं।

Source: @amirkhanactor_/Insta

उनके मुताबिक, अगर बॉडी को 2 हजार कैलोरी की जरूरत है तो 1500 कैलोरी ही टेक इन करें इससे 500 कैलोरी कम होगा।

Source: @amirkhanactor_/Insta

1 हफ्ते में 3500 कैलोरी घटेगा। यानी करीब 450 ग्राम (एक पाउंड) फैट कम हो जाएगा। इसी तरह 500 कैलोरी वर्कआउट से बर्न करने पर रोज 1000 कैलोरी घटेगा। इस तरह हफ्ते में 7000 कैलोरी बर्न होगा।

Source: @amirkhanactor_/Insta

ऐसे में इस रूटीन को फॉलो कर आप एक हफ्ते में 900 ग्राम फैट कम कर सकते हैं।

Source: @amirkhanactor_/Insta

बैलेंस डाइट की बात करें तो इसमें फाइबर, प्रोटीन और कार्ब होता है। 20% हेल्दी फैट, 30% कैलोरी प्रोटीन और 50% कैलोरी कार्ब का इन टेक जरूरी है।

Source: @amirkhanactor_/Insta

पहली डेट पर पार्टनर से पूछें ये 8 सवाल, बातों में बढ़ जाएगा इंटरेस्ट