Feb 27, 2025

प्रेमानंद महाराज ने बताया असली भक्त में कौन-कौन से 9 गुण होते हैं?

Vivek Yadav

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। उनका हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। आइए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं कि असली भक्ति क्या है?

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

1

प्रेमानंद महाराज के अनुसार असली भक्ति केवल मंदिरों में पूजा करना या नियमों का पालन करना नहीं है, बल्कि यह मन, वचन और कर्म से ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा और प्रेम प्रकट करना है।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

2

असली भक्ति वह है, जिसमें स्वार्थ नहीं, बल्कि प्रेम और समर्पण होता है। केवल बाहरी पूजा से नहीं, बल्कि मन से ईश्वर को अपनाना ही सच्ची भक्ति है।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

3

असली भक्ति में अहंकार, घमंड और स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होती। अहंकार को त्यागने के बाद ही ईश्वर के करीब पहुंचा जा सकता है।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

4

जरूरतमंदों की सेवा और परोपकार ही असली भक्ति है। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, भगवान की भक्ति का सही तरीका है दूसरों की भलाई करना।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

5

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमेशा सत और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। किसी भी हाल में अन्याय और अधर्म का साथ न दें।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

6

असली भक्ति में भगवान के नाम का सच्चे मन से स्मरण और ध्यान करना बेहद जरूरी है।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

7

जब हम किसी भी परिस्थिति में ईश्वर पर विश्वास रखते हैं, तो वह हमें सही रास्ता दिखाते हैं।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

8

भक्ति का असली रूप है, हर स्थिति में भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा रखना।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

9

सच्ची भक्ति में हर जीव से प्रेम करना है। किसी से भी घृणा नहीं करनी चहिए। भगवान उन्हीं को अपनाते हैं जो दयालु, क्षमाशील और सबके हित में सोचने वाले होते हैं।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

Ramadan 2025 Mehndi Designs: रमजान के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन