Jul 10, 2024

रूखे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? जानें 9 कारगर टिप्स

Pallavi Kumari

सबसे पहले तो अगर आपके बाल रूखे हैं तो इसमें हफ्ते में 2 बार दही लगाना शुरू करें।

Source: freepik

सिल्की बालों के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: freepik

कुछ नहीं तो रूखे बालों में जान लाने के लिए आप नारियल तेल लगाना शुरू करें।

Source: freepik

हफ्ते में 2 बार से ज्यादा बालों को शैंपू न करें। इससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।

Source: freepik

शरीर को हाइड्रेटेड रखें क्योंकि इसी से स्कैल्प में नमी बनी रहती है।

Source: freepik

बालों की कंडीशनिंग समय-समय पर करते रहें। इससे बाल अंदर से स्वस्थ रहते हैं।

Source: freepik

हफ्ते में बाल में 1 बार सरसों तेल से मसाज करें। ये बालों की चमक बढ़ाने के साथ इसके टैक्सचर को सही करता है।

Source: freepik

हमेशा बालों को ठंडे पानी से धोएं क्योंकि गर्म पानी बालों को बेजान बना सकती है।

Source: freepik

हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें क्योंकि ये बालों को रूखा बना देते हैं।

Source: freepik

क्या खाने के बाद 10 मिनट की वॉक पाचन को दुरुस्त करती है?