Mar 02, 2025
Gen Z और Gen Alpha बातचीत के लिए कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मतलब समझ पाना मेनिएल्स या बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में यहां हम जेन जेड और जेन अल्फा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ऐसे ही शब्द और उनका मतलब बता रहे हैं।
Source: freepik
SUS, 'Suspicious' का शॉर्ट फॉर्म है, जिसका मतलब होता है संदिग्ध। आसान भाषा में कहें, तो ये टर्म तब यूज की जाती है, जब आपको किसी पर डाउट हो।
Source: freepik
Stan का मतलब है किसी का बहुत बड़ा फैन होना।
Source: freepik
YOLO का मतलब है 'You Only Live Once' यानी आप केवल एक बार जीते हो।
Source: freepik
फैम वर्ड 'फैमिली' का शॉर्ट फॉर्म है। हालांकि, इसे आमतौर पर उन लोगों या दोस्तों के लिए यूज किया जाता है जो फैमली की तरह खास और क्लोज होते हैं।
Source: freepik
Fleek का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब आप किसी चीज को आपको शानदार या लाजवाब कहना चाहते हों।
Source: freepik
ड्रिप शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के फैशनेबल या ट्रेंडी स्टाइल को बताने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के कपड़े, जूते, घड़ी, या गहनों के लिए भी किया जाता है।
Source: freepik
नो कैप का मतलब होता है 'कोई झूठ नहीं'। यानी इस शब्द का इस्तेमाल सच बताने और झूठ न बोलने के लिए किया जाता है।
Source: freepik
Savage का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब कोई बहुत बोल्ड या बेझिझक तरीके से कुछ कहे या करे।
Source: freepik
Sigma शब्द का इस्तेमाल किसी को ‘cool’ या ‘सर्वश्रेष्ठ’ कहने के लिए किया जाता है।
Source: freepik
ये है दुनिया का सबसे ज्यादा सोने वाला जीव, एक दिन में लेता है 22 घंटे की नींद