Feb 15, 2025
वेट लॉस के लिए आप चिया सीड पुडिंग खा सकते हैं। चिया सीड्स को बादाम के दूध, शहद और वेनिला एक्सट्रेक्ट के साथ मिलाएं। रात भर फ्रिज में रखें और ऊपर से फल और मेवे डालकर खाएं।
Source: freepik
वेट लॉस के लिए चिया सीड सलाद खाएं। ये फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा बढ़ाने में मददगार है।
Source: freepik
वेट लॉस के लिए आप चिया सीड स्मूदी पी सकते हैं। चिया सीड्स को अपने पसंदीदा फलों, दही और दूध के साथ मिलाएं।
Source: freepik
चिया सीड्स को रोल्ड ओट्स, दूध और शहद के साथ मिलाए। रात भर फ्रिज में रखें और सुबह इसका आनंद लें।
Source: freepik
वेट लॉस के लिए आप चिया सीड क्रैकर्स खा सकते हैं। कुरकुरे क्रैकर्स बनाने के लिए चिया सीड्स को आटे, पानी और मसालों के साथ मिलाएं और खाएं।
Source: freepik
स्वस्थ और संतोषजनक नाश्ते के लिए चिया सीड्स, दही और ताजे फलों की परतें बनाएं और फिर इन्हें खाएं।
Source: freepik
पौष्टिक नाश्ते के लिए चिया सीड्स को पैनकेक मिक्स, अंडे और दूध के साथ मिलाकर खाएं।
Source: freepik
पोषण बढ़ाने के लिए अपने पसंदीदा सूप में चिया सीड्स मिलाएं और फिर खाएं।
Source: freepik
आप सत्तू में मिलाकर चिया सीड का सेवन कर सकते हैं।
Source: freepik
नींद की समस्या को कैसे करें ठीक? Sleep Disorders को खत्म करने के घरेलू नुस्खे