Feb 07, 2024
बॉडी में खून की कमी होने को मेडिकल भाषा में एनिमिया कहते हैं। बॉडी से खून ज्यादा बह जाने से एनिमिया हो सकता है। महिलाओं में ये परेशानी ज्यादा होती है।
Source: jansatta
कम कैल्शियम का स्तर मांसपेशियों की कमजोरी और लगातार थकान में योगदान कर सकता है। मांसपेशियों के कार्य के लिए कैल्शियम जरूरी है।
Source: freepik
लगातार थकान रहना बॉडी में खून की कमी के लक्षण हो सकते हैं।
Source: freepik
चलने फिरने में सांस का फूलना भी आयरन की कमी के लक्षण हैं।
Source: freepik
अगर आपकी जीभ पर सफेद या पीले रंग की परत जमने लगी है, तो ये भी शरीर में टॉक्सिन जमा होने का संकेत हो सकता है। जर्नल ऑफ ओरल साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जीभ पर कोटिंग खराब पाचन स्वास्थ्य और डिटॉक्स की आवश्यकता का संकेत हो सकती है।
Source: freepik
नाखूनों का कमजोर होकर जल्दी टूटना भी खून की कमी के लक्षण हो सकते हैं।
Source: freepik
सुबह-सुबह चक्कर आना लो ब्लड प्रेशर का एक और लक्षण है। दरअसल, ब्लड प्रेशर लो होने पर बॉडी सेल्स और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की अपूर्ति नहीं हो पाती है, इससे चक्कर आने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।
Source: freepik
छाती में दर्द होना आयरन की कमी के लक्षण हो सकते हैं। तुरंत लक्षणों की करें पहचान और डाइट से करें सुधार
Source: freepik
वैलेंटाइन डे के लिए ये है बेस्ट गिफ्ट, पैसे भी नहीं होंगे खर्च