May 21, 2024

सोने से पहले रोज कर लें ये 8 काम, हमेशा फ्रेश और चमकदार दिखेगा चेहरा

Shreya Tyagi

सबसे पहले मेकअप को पूरी तरह साफ कर लें। इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोकर इसकी मदद से स्किन पर लगे मेकअप को अच्छी तरह साफ करें।

Source: freepik

इसके बाद चेहरे की क्लींजिंग करें। इसके लिए किसी भी क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और करीब 2-3 मिनट हल्के हाथों से पूरे चेहरे की मसाज करें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें।

Source: freepik

क्लींजिंग के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। बेहतर नतीजों के लिए अल्कोहल फ्री टोनर का चयन करें, ये हर स्किन टाइप के लिए अच्छा रहता है।

Source: freepik

टोनर के बाद चेहरे पर सीरम लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे पूरी स्किन पर अप्लाई कर लें। सीरम झुर्रियों, एक्ने और डार्क स्पोट को कम करने में तेजी से असर करता है।

Source: pexels

Source: freepik

मॉइस्चराइजर लगाने के बाद आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आईक्रीम लगाकर कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें।

Source: freepik

इसके बाद कोई भी मॉइस्चराइजिंग लिप बाम या वैसलीन की अच्छी मात्रा लेकर इससे होंठों की मसाज करें। लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होंठ की नेचुरल रंगत को खोने लगते हैं, साथ ही इससे आपके होंठ अधिक ड्राई भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में वैसलीन आपके होंठों को हील करने में मदद करेगी।

Source: pexels

इन सब से अलग सोते समय बालों को चेहरे के संपर्क में आने से बचाना भी जरूरी है। इसके लिए आप बालों पर हेयर कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं या बालों का बन बनाकर भी सो सकते हैं।

गर्मी में जरूर खाएं ये 8 चीजें, बॉडी से फ्लश आउट हो जाएंगे सारे टॉक्सिन