May 28, 2024

Vitamin B12 की कमी होने पर महिलाओं के शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

Shreya Tyagi

स्किन का पीला पड़ जाना

विटामिन बी12 की कमी से आयरन की कमी हो सकती है, जिससे एनीमिया की परेशानी आपको घेर सकती है। इस तरह की स्थिति में त्वचा पीली पड़ने लगती है, साथ ही अधिक बेजान नजर आती है।

Source: freepik

सिरदर्द

अगर आपको बिना वजह समय-समय पर सिर में दर्द परेशान कर रहा है, तो ये भी बॉडी में विटामिन बी12 की कमी की ओर इशारा हो सकता है।

Source: freepik

डिप्रेसिव विचार

शरीर में विटामिन बी12 की कमी डिप्रेशन के जोखिम से जुड़ी हो सकती है। इस खास विटामिन की कमी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सेल डेथ को बढ़ाकर डिप्रेशन की भावनाओं को विकसित कर सकती है।

Source: freepik

थकान

अगर आप भरपूर आराम करने के बाद भी खुद को थका हुआ महसूस कर रही हैं, तो ये भी आपकी बॉडी में विटामिन बी12 की कमी के चलते हो सकता है। पर्याप्त बी12 लेवल नहीं होने से रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे आपकी ऑक्सीजन डिलीवरी और हीमोग्लोबिन लेवल में भी गड़बड़ी होने लगती है और आप खुद को अधिक थका हुआ महसूस करती हैं।

Source: freepik

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

बी12 की कमी से मतली, कब्ज, ब्लोटिंग, गैस और दस्त जैसी समस्याएं आपको घेर सकती हैं। ऐसे में अगर आपको समय-समय पर इस तरह की समस्याएं परेशान कर रही हैं, तो एक बार विटामिन बी12 की जांच जरूर करा लें।

Source: freepik

मुंह में सूजन या छाले

बिना वजह मुंह में सूजन, दर्द, या लाल जीभ शरीर में विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण नजर आने पर भी एक बार अपनी जांच जरूर करा लें।

Source: freepik

मांसपेशियों में ऐंठन

इन सब से अलग विटामिन बी12 की कमी होने पर समय-समय पर मसल्स क्रैंप्स की परेशानी भी आपको घेर सकती है।

Source: freepik

पाचन खराब रहता है तो भूलकर न खाएं ये 8 फूड