Apr 22, 2024

ब्लड शुगर को नेचुरल तरीके से कम कर देंगी ये 8 आयुर्वेदिक ड्रिंक

Shreya Tyagi

दालचीनी को डाइट में शामिल कर या दालचीनी की चाय का सेवन कर आप हैवी ब्लीडिंग से राहत पा सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीस्पास्मोडिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी भारी रक्तस्राव को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Source: freepik

मेथी दाना

मेथी दाना में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है, जो वेट लॉस जर्नी में कमाल का असर दिखाते हैं। प्रोटीन फूड क्रेविंग को कम करने में मदद करता है, तो वहीं दूसरी ओर फाइबर आपको जल्दी भूख नहीं लगने देता है। फाइबर को पचने में अधिक समय लगता है, इस तरह ये मोटापे से लड़ने में आपकी मदद करता है।

Source: freepik

अश्वगंधा की चाय

साल 2009 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर साइंस द्वारा चूहों पर किए गए एक शोध के नतीजे बताते हैं कि अश्वगंधा की चाय का सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज की स्थिति में सुधार कर सकता है। ऐसे में आप खाली पेट अश्वगंधा की चाय का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

आंवले का जूस

आंवला क्रोमियम से भरपूर होता है, जो कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म को विनियमित करने में मदद करता है और शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाता है, जिससे मधुमेह प्रबंधन में मदद मिलती है।

Source: freepik

हल्दी की चाय

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यूनिटी को बढ़ाकर आपको बीमारियों के खतरे से दूर रख सकते हैं।

Source: freepik

नीम

नीम में प्रभावी एंटी-फंगल गुण हैं, जो स्कैल्प पर खुजली या जलन की परेशानी से राहत दिलाने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर शैंपू के बाद इस पानी से सिर धो सकते हैं।

Source: freepik

चुकंदर का जूस

चुकंदर में मैंगनीज की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है, जिससे पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल मैनेज रहता है। इसके अलावा चुकंदर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है यानी ये बल्ड में शुगर की मात्रा को अधिक बढ़ने नही देता है।

Source: freepik

अर्जुन की छाल का पानी

इस सब से अलग अर्जुन की छाल में भी एंटी डायबिटिक गुण मौजूद होते हैं, जो किडनी और लिवर की कैपसिटी को बढ़ाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप अर्जुन की छाल का पानी पी सकते हैं।

Source: freepik

बढ़ती उम्र के असर को रोकने में मदद कर सकती हैं ये 5 एक्सरसाइज, आज से ही कर दें शुरु