May 14, 2024
प्याज का रस बालों के लिए किसी संजीवनी वटी से कम नहीं है।
Source: freepik
प्याज को कद्दूकर करके अगर आप इसका रस बालों में लगा लें तो इससे कोलेजन बूस्ट होता है।
Source: freepik
डैमेज बालों के लिए आप नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाएं।
Source: freepik
मेथी के दानों को आप प्याज में पकाकर इसका लेप बालों में लगाएं तो ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा।
Source: freepik
प्याज का रस और करी पत्ता तिल के तेल में पका लें और इस तेल को अपने बालों में लगाएं।
Source: freepik
गुड़हल और सरसों के तेल को पकाएं और इसमें प्याज का रस मिलाकर लगाएं। बालों का झड़ना कम करने में मददगार होगा।
Source: freepik
अंत में डैंड्रफ की समस्या है तो प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
Source: freepik
कुछ नहीं तो आप प्याज के रस में थोड़ा सा एलोवेरा मिलाकर लगा लें। ये ड्राई हेयर में फायदेमंद होगा।
Source: freepik
बच्चों में नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो समझ जाएं हो गया है Dehydration